IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टक्कर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान
कोलकाता, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| लगातार दो हार झेल चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने लीग के 11वें संस्करण में आज अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स से पार पाने की चुनौती होगी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस बार लीग के 11वें संस्करण में वह दिल्ली के कप्तान हैं।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के ओपनर जैसन रॉय को रोकने की होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेली थी।
केकेआर के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के हीरो रहे शुभनम गिल औऱ शिवम मावी अपने डेब्यू मुकाबले में कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे थे। अगर केकेआर को जीत हासिल करनी है तो इन दोनों खिलाड़ियों को अहम रोल निभाना होगा।
दिल्ली और कोलकाता ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें कोलकाता ने 12 और दिल्ली ने आठ मैच जीते हैं।
टीम (सम्भावित प्लेइंग इलेवन) :
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल।