होबार्ट को 7 विकेट से हराकर चैंपिंयस लीग के फाइनल में पहुंची कोलकाता

Updated: Tue, Feb 10 2015 23:26 IST

2 अक्टूबर/हैदराबाद (CRICKETNMORE) जैक कैलिस और मनीष पांडे की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने होबार्ट हरिकेंस को 7 विकेट के हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची। कोलकाता ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। टी-ट्वंटी मैचों में यह कोलकाता की लगातार 14वीं जीत है। 40 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की जिताऊ पारी खेलने के लिए जैक कैलिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 

जीत के लिए 146 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता राइडर्स की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और केवल 20 रन के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका लगा। गंभीर केवल 4 रन ही बना सके। इसके बाद 44 रन के स्कोर पर पर रॉबिन उथप्पा (17 रन ) के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा। उथप्पा के आउट होने के बाद क्रीज आए मनीष पांडे ने क्रीज पर मौजूद कैलिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करी और टीम को मुश्किल से उभारा। मनीष पांडे ने 6 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली और कैलिस ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए औऱ अंत तक नाबाद रहे और 20वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। होबार्ट के लिए बेल हिल्फेनहॉस,डग बोल्लिंजर और बेन लौफलीन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टी-ट्वंटी टीम होबार्ट हरिकेंस की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 13 रन के स्कोर तक उसके दो खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए। डोम माइकल औऱ ऐंड ब्लिजार्ड अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। इसके बाद बेन डंक ने शोएब मलिक के साथ मिलकर होबार्ट की पारी को संभाला, बेन डंक ने 29 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। शोएब मलिक ने 46 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मलिक औऱ डंक के अलावा होबार्ट का कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कोलकाता के लिए पीयूष चावला,सुनील नारायण,कुलदीप यादव,युसुफ पठान और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें