West Indies vs England: 4 झटकों के बाद होल्डर-बोनर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला, इंग्लैंड ने बनाए 311 रन

Updated: Thu, Mar 10 2022 07:59 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs England 1st Test: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट ते नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी इंग्लैंड से 109 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक जेसन होल्डर (43 रन) और नक्रमाह बोनर (34 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 6 विकेट पर 268 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहले सेशन में इंग्लैंड के आखिरी चार विकेट 43 रनों पर गिर गए और पूरी टीम 311 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली।  

वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (55 रन) और जॉन कैंपबेल (35 रन) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। लेकिन अगले चार 44 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गए। ब्रैथवेट को मार्कवुड ने वहीं कैंपबेल को क्रेग ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने शमरह ब्रूक्स (18 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (11 रन) को सस्ते में समेट दिया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स,क्रिस वोक्स,क्रैग ओवरटन और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट आया।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें