'अगर मैं सेलेक्टर होता तो..', श्रीकांत ने रखी वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप में खिलाने की जोरदार मांग, लेकिन सामने है यह वजह

Updated: Tue, Aug 19 2025 00:42 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के एशिया कप 2025 स्क्वॉड का ऐलान होने से पहले ही भारत के पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कम उम्र के करिश्माई बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की मांग रख दी। लेकिन फैंस को जानकर हैरानी होगी कि भले ही सेलेक्टर्स चाहें, फिर भी सूर्यवंशी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकते।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड मंगलवार(19 अगस्त) को दोपहर 1:30 बजे मुंबई में घोषित किया जाएगा। लेकिन टीम के ऐलान से पहले ही चयन को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों पर बहस जारी है, वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सबको चौंकाते हुए कहा कि उन्हें 14 साल के धाकड़ खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह देनी चाहिए।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं सेलेक्टर होता तो बिना सोचे-समझे सूर्यवंशी को टीम में ले लेता।“ उन्होंने सेलेक्टर्स पर तंज कसते हुए कहा कि बार-बार मैच्योरिटी का बहाना बनाना गलत है, क्योंकि टैलेंट उम्र से नहीं बल्कि खेल से साबित होता है।

लेकिन यहां एक बड़ा ट्विस्ट है। दरअसल, भले ही सूर्यवंशी आईपीएल(IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए वह अभी अयोग्य हैं। इसकी वजह है ICC का नियम। 2020 में लागू हुए नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी तभी इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है जब उसकी उम्र कम से कम 15 साल हो। वैभव इस वक्त सिर्फ 14 साल के हैं और वह 27 मार्च 2026 को ही 15 साल के होंगे।

यानी फिलहाल सूर्यवंशी को चाहकर भी टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सकता। हालांकि, उनके टैलेंट और IPL परफॉर्मेंस ने उन्हें पहले ही सुर्खियों में ला दिया है और फैंस को उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह नाम भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी ताक़त बन सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें