सिर्फ 1 मैच खेलने वाले कृणाल पांड्या बने बड़ौदा रणजी टीम की कप्तान,दीपक हुडा की हुई छुट्टी

Updated: Thu, Oct 18 2018 15:13 IST
Krunal Pandya (Google Search)

18 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी 2018-19 के लिए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने ऑलराउंडर कृणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें दीपक हुडा की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हुडा मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में भी बड़ौदा के कप्तान थे। इसके अलावा वह पिछले दो सीजन में फर्स्ट क्लास टीम के कप्तान भी थे। 

हैरानी वाली बात यह है कि नए कप्तान कृणाल पांड्या ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में सिर्फ एक मैच ही खेला है। 

बीसीए के सचिव स्नेहल परीख का मानना है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने से मिले अनुभव और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन के चलते उनकी दावेदारी मजबूत हुई।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ कृणाल के पास इंडियन प्रीमियर लीग में सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है और वह इंडिया ए टीमों का भी हिस्सा रहे हैं।”\

बता दें कि कृणाल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें