13 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल करने वाले क्रुणाल पांड्या ने एक बेहद ही खास ऐलान कर दिया है।
क्रुणाल पांड्या ने कहा कि वो इंग्लैंड में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगें जिससे वो टीम इंडिया के सीनियर टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल हों।
गौरतलब है कि क्रुणाल पांड्या का चयन भारत ए टीम में हुआ है। आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड में जाकर भारत ए टीम के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगें।
मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पांड्या ने 11 मैच में 189 रन बनाए हैं और साथ ही 11 विकेट भी चटकाने में सफल रहे हैं। आपको बता दे कि क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस टीम के ट्रंप कार्ड में से एक हैं।
क्रुणाल पांड्या ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि इस वक्त उनका पूरा फोकस मुंबई इंडियंस टीम पर है। वो चाहते हैं कि इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचे और इसके लिए क्रुणाल कमाल का परफॉर्मेंस करना चाहते हैं।