OMG वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव ने ऐसा कहकर धोनी पर लगाया 'दाग'

Updated: Tue, May 14 2019 12:08 IST
Twitter

महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों के सभी कायल हैं और उनके इस गुण ने भारत को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कई ऐसे मौक हुए हैं जब धोनी की रणनीति भी गलत साबित हुई है।

कुलदीप ने सोमवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान मजाक में कहा, "कई ऐसे पल होते हैं जब उनका (धोनी) निर्णल गलत साबित होता है, लेकिन आप उनसे कुछ कह नहीं सकते।"

उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि धोनी मैच के दौरान ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और ओवर के बीच में तभी अपनी राय देते हैं जब उन्हें महसूस होता है कि यह जरूरी है। 

कुलदीप ने कहा, "वह ज्यादा बात नहीं करते। वह केवल ओवर के बीच में बोलते हैं और वो भी तब जब उन्हें लगता है कि इसकी जरूरत है।"

धोनी की कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं जिसमें से 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप शामिल है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें