INDvWI: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास,ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Wed, Dec 18 2019 23:06 IST
Twitter

विशाखापट्टनम, 18 दिसम्बर | चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हैट्रिक ले यह मुकाम हासिल किया। यह कुलदीप की वनडे में दूसरी हैट्रिक है।

भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में विंडीज 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।

कुलदीप ने 33वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लिए। कुलदीप ने पहले शै होप (78) को विराट कोहली के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया। अगली गेंद पर जेसन होल्डर बिना खाता खोले ऋषभ पंत द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए। ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप पर खड़े केदार जाधव के हाथों कैच करा हैट्रिक पूरी।

कुलदीप ने इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 21 सितंबर 2017 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वह अंडर-19 क्रिकेट में भी हैट्रिक ले चुके हैं।

वनडे में भारत के लिए अभी तक कुलदीप के अलावा चेतन शर्मा, कपिल देव, और मोहम्मद शमी ही हैट्रिक ले सके हैं। टेस्ट में भारत के लिए तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है जिनमें हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। टी-20 इंटरनेशनल में दीपक चहर इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने हैट्रिक ली है।

इनमें से कोई भी गेंदबाज इंटरनेशनल स्तर पर किसी भी प्रारूप में दूसरी बार हैट्रिक नहीं ले सका सिर्फ कुलदीप ही यह करने में सफल रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें