Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास, SA के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर इस मामले में Anil Kumble को भी छोड़ गए पीछे

Updated: Sat, Dec 06 2025 20:05 IST
Image Source: Google

Kuldeep Yadav Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने अपनी घूमती हुई गेंदों से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप ने 10 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 4 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया।

शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय स्पिन अटैक की रीढ़ माना जाता है। साउथ अफ्रीका की टीम 33वें ओवर तक मजबूत स्थिति में थी और उनका स्कोर 199/4 हो चुका था। इस दौरान क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक जड़ते हुए मैच का रुख अपने पक्ष में झुका दिया था।

लेकिन तभी कुलदीप यादव ने खेल का पूरा मिज़ाज बदल दिया। उन्होंने 39वें ओवर में पहले डेवॉल्ड ब्रेविस(29) और फिर उसी ओवर में तीसरी गेंद पर मार्को यान्सेन(17) को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ कुलदीप की घूमती गेंदों को समझ ही नहीं पाए और अफ्रीकी टीम 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

इस 4 विकेट हॉल के साथ कुलदीप यादव के नाम अब वनडे में 11 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो चुका है। जिसके चलते इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ (10-10 बार) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कुलदीप ने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की खास लिस्ट में भी टॉप-3 में एंट्री कर ली है।

भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 4+ विकेट हॉल
मोहम्मद शमी      16
अजीत अगरकर   12
कुलदीप यादव     11
अनिल कुंबले      10
जवागल श्रीनाथ    10

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में यह उनका पांचवां 4 विकेट हॉल रहा, जो वनडे इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज़ का किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। इससे पहले ज़हीर खान (जिम्बाब्वे) और मोहम्मद शमी (वेस्टइंडीज) ने भी 4-4 बार यह काम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें