T20 World Cup 2024 जीतने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस के लिए कही ये बड़ी बात

Updated: Mon, Jul 08 2024 20:19 IST
Image Source: Google

भारत हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर चैंपियन बना था। भारत ने इसी के साथ 11 साल बाद आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अब इस स्पिनर ने जीत को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप की 4 तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे सभी साथी भारतीयों के लिए, जून का महीना मेरे और हम सभी के लिए विशेष रहा है। साथ मिलकर, हमने वह सपना पूरा किया जिसका हम लंबे समय से पीछा कर रहे थे। मैं अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ, मीडिया और निश्चित रूप से हमारी सबसे बड़ी ताकत, फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जो पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन करते रहे। मुझे आशा है कि हमने आप सभी का मनोरंजन किया है और आपको खुशी के पल दिए हैं जिन्हें आप, आपका परिवार और दोस्त हमारे साथ जीवन भर याद रखेंगे। कप घर पर है दोस्तों, हम सबने इसे किया।"

कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 मैच खेले और 6.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट अपनी झोली में डालें है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। कुलदीप के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 40 मैच खेले है और 6.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। आपको बता दे कि इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें