VIDEO: कुलदीप ने फील्डिंग से उड़ाए होश, आर्चर ने आधी पिच पर बुलाकर करवाया लिविंगस्टोन को आउट
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर 10 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम बिल्कुल भी फाइट देती हुई नहीं दिखी और भारत ने आसान सी जीत हासिल करके एक बार फिर से फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम 16.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की हार तब पूरी तरह से तय हो गई जब उनके स्टार बैटर लियाम लिविंगस्टोन रनआउट हो गए। लिविंगस्टोन को जोफ्रा आर्चर की गलती और कुलदीप यादव की शानदार फील्डिंग के चलते रनआउट होना पड़ा। ये घटना इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर के दौरान हुई जब अक्षर पटेल की गेंद पर आर्चर के बल्ले का किनारा लगा और गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर चली गई।
आर्चर ने पहले तो सिंगल के लिए हामी भर दी लेकिन कुलदीप को गेंद की तरफ तेज़ी से आते हुए देख उन्होंने अपना मन बदल लिया और लिविंगस्टोन को सिंगल के लिए मना करते हुए उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि लिविंगस्टोन लगभग स्ट्राइकर छोर पर पहुंच चुके थे और कुलदीप के तेज़ थ्रो से पहले वापस नॉन स्ट्राइकर छोर पर पहुंचना उनके लिए लगभग नामुमकिन था। अक्षर पटेल ने कुलदीप की शानदार थ्रो को पकड़ा और गिल्लियां बिखेरकर औपचारिकता को पूरा किया। लिविंगस्टोन के आउट होने पर जब भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, तब आर्चर और लिविंगस्टोन के बीच इस घटना को लेकर तीखी बहस होते हुए भी दिखी।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देने के बाद भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। इस जीत से भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार का बदला भी ले लिया। भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम भी बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।