'वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर ही लौटेंगे', IND vs ENG मैच से पहले KULDEEP YADAV ने भरी हुंकार

Updated: Thu, Jun 27 2024 11:29 IST
'वर्ल्ड कप की ट्रॉपी घर लेकर ही लौटेंगे', IND vs ENG मैच से पहले KULDEEP YADAV ने भरी हुंकार (Kuldeep Yadav)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, कुलदीप ने हुंकार भरते हुए ये साफ कर दिया है कि इस बार इंडियन टीम किसी भी हाल में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर ही आएगी।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। IND vs ENG के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले कुलदीप यादव ने इंडियन फैंस को ये विश्वास दिया है कि इस बार उनकी टीम सिर्फ कोशिश ही नहीं करेगी, बल्कि हर हाल में टूर्नामेंट की विजेता भी बनेगी। कुलदीप ने कहा, 'इस बार हम जरूर कोशिश करेंगे। सिर्फ कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर ही लौटेंगे।'

आपको बता दें कि इंडियन टीम का सफर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा है। आलम ये है कि इंडियन टीम टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। इतना ही नहीं, हिटमैन की आर्मी ने अपने ज्यादातर मैच एक तरफ जीते हैं। ये भी जान लीजिए कि इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया तक को अपने सुपर-8 के आखिरी मैच में 24 रनों से रौंदा था जो कि टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी। यही वजह है इंडियन प्लेयर पूरे जोश में हैं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि इस बार इंडियन टीम की ताकत सिर्फ उनकी बैटिंग ही नहीं, बल्कि बॉलिंग भी है। टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 8 विकेट और कुलदीप यादव ने सिर्फ 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। अगर सेमीफाइनल मैच में भी इंडियन टीम के बॉलर ऐसे ही प्रदर्शन करते हैं तो इसमे कोई शक नहीं की इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें