'हां, मुझे मौके नहीं मिले', टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Wed, Jan 27 2021 18:01 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुलदीप को 1 भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बीच कुलदीप यादव ने इस बात की उम्मीद जताई है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जरूर मौका मिलेगा।

स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा, 'मैं इसे चुनौतीपूर्ण नहीं कहूंगा, लेकिन हां, मुझे मौके नहीं मिले। निश्चित तौर पर थोड़ी निराशा हुई, लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मैं निश्चित रूप से खेलने की उम्मीद कर रहा था, हालांकि, टीम कॉबिंनेशन के कारण यह संभव नहीं हो सका।'

कुलदीप यादव ने आगे कहा, 'शायद मैं टीम कॉबिनेशन में फिट नहीं था, लेकिन फिर टीम ने एक शानदार प्रदर्शन किया। जिस तरह से हमने श्रृंखला जीती वह शानदार था। मेरा मानना ​​है कि इंग्लैंड सीरीज में अपना टाइम आएगा और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अच्छा करने का प्रयास करूंगा।'

बता दें कि टीम इंडिया किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम में खिलाना चाह रही है जो गेंदबाजी के साथ ही थोड़ा बल्लेबाजी भी कर सके। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के साथ उनका प्लस पॉइंट उनकी बल्लेबाजी भी है जिसके चलते कुलदीप का उन दोनों ही खिलाड़ियों को रिप्लेस कर पाना आसान नहीं होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें