VIDEO : 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव नहीं हैं खुद से खुश, ये है वजह
दिल्ली में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच को जीतने के लिए भारत को सिर्फ 99 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए हीरो रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
कुलदीप ने अपने ओवर भी पूरे नहीं किए और 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि, इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कुलदीप खुद से नाराज़ हैं। अफ्रीकी पारी खत्म होने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें हैट्रिक लेनी चाहिए थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
कुलदीप यादव ने कहा, 'चार विकेट लेने के बाद खुशी महसूस हो रही है, इतने लंबे समय के बाद चार विकेट लिए हैं। मैं आईपीएल से पहले कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था और तब से मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं हैट्रिक से चूक गया, मैं तेज गेंदबाजी कर सकता था। मुझे एंगल बदलना चाहिए था। मुझे लगता है कि वॉशिंगटन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने सीम-अप डिलीवरी करने की कोशिश की, इसे गति के साथ मिलाने की कोशिश की। मैं अपनी लय पर काम कर रहा था, मैं अपनी चोट से पहले थोड़ा धीमा था। मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं, बस अपनी लय पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
कुलदीप यादव को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई है लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को जरूर ये बता दिया है कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया का टिकट दिया जाता तो वो टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे।