OMG: गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कोहली के बारे में खुद अनिल कुंबले का आया ऐसा बयान, जरूर जानें
मोहाली, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने गुरुवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोपों को खारिज कर दिया। कोहली पर यह आरोप ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने लगाए हैं। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
समाचार-पत्र 'द डेली मेल' में मंगलवार को अपुष्ट सबूतों के आधार पर एक खबर प्रकाशित की गई, जिसमें कोहली पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। अखबार ने कोहली पर कोई मीठी चीन खाने के दौरान उससे बने थूक का उपयोग कर गेंद को चमकाने का आरोप लगाया और सबूत के तौर पर कोहली की कुछ तस्वीरें भी प्रकाशित कीं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्नम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस घटना से जुड़ी तस्वीरों के आधार पर अखबार ने आरोप लगाया कि कोहली ने उंगली मुंह में डाली और मुंह के अंदर मौजूद किसी मीठ चीज से बने थूक से गेंद को चमकाया।
कुंबले ने गुरुवार को यहां कोहली पर लगे आरोप पर कहा, "पहली बात तो यह कि मैं मीडिया में आई किसी खबर पर कुछ नहीं कहना चाहता। जहां तक मेरा सवाल है, तो उस मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायरों या तीसरे अंपायर ने इस संबंध में हमसे कोई बात नहीं की।" फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग
कुंबले ने कहा, "निश्चित तौर पर हम इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते। इसे लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। लोग आरोप लगा सकते हैं, वे जो चाहें लिख सकते हैं। हमारे खिलाड़ी इस तरह की किसी गतिविधि में संलिप्त नहीं हैं।" VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज
इतना ही नहीं कुंबले ने गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ दू प्लेसिस का भी बचाव किया। प्लेसिस को होबार्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया और पूरे मैच शुल्क का जुर्माना लगाया गया है। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी काफी बिंदास है, देखकर दिवाने हो जाएगें