काइल वेरेन ने बांग्लादेश की धरती पर शतक ठोककर रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
Bangladesh vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन (Kyle Verreynne) ने मंगलवार (22 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वेरेन ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ने के लिए 134 गेंदों का सामना किया है। उन्होने 144 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली। इस शतक के साथ ही वेरेन ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
वेरेन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले एबी डी विलियर्स औऱ क्विंटन डी कॉक ने ही यह कारनामा किया था। 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में एबी डी विलियर्स ने 154 रन, वहीं डी कॉक ने 2019 में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में 111 रन की पारी खेली थी।
एशिया में साउथ अफ्रीका के लिए बतौर विकेटकीपर टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
164 - एबी डी विलियर्स बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2013
111 - क्विंटन डी कॉक बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2019
114 - काइल वेरेन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2024
बता दें कि जब वेरेन बल्लेबाजी करने आए थे तो साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन था। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। वेरेन के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए और इसके साथ ही 202 रन की बढ़त हासिल की। उनके अलावा वियान मल्डर ने 112 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए पहली पुारी में तैजुल इस्लाम ने 5 वितेट, हसन महमूद ने 3 विकेट और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रन पर ऑलआउट हो गई थी।