LAKR vs SEO, Dream 11 Team: आंद्रे रसल को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 3 ऑलराउंडर

Updated: Sun, Jul 23 2023 11:44 IST
LAKR vs SEO, MLC 2023

Los Angeles Knight Riders vs Seattle Orcas, Dream 11 Team

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 12वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सिएटल ऑर्कास के बीच रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है। जहां एक तरफ सिएटल ऑर्कास ने अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बनाई है, वहीं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मौजूद है।

इस मुकाबले में आप आंद्रे रसल पर दांव खेल सकते हैं। रसल ने टूर्नामेंट में अब तक 4 इनिंग में 84.50 की औसत से कुल 169 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में भी रसल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी। यह कैरेबियाई खिलाड़ी आपको गेंदबाजी से भी पॉइंट्स दिला सकता है। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप क्विंटन डी कॉक या हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं।

LAKR vs SEO: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - 23 जुलाई, 2023
समय - 10:30 PM IST
वेन्यू - चर्च स्ट्रीट पार्क

LAKR vs SEO: Pitch Report

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सिएटल ऑर्कास के बीच यह मुकाबला चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया था जो कि एक लो स्कोरिंग मैच रहा था। इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में महज 134 रनों का लक्ष्य सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के सामने रखा था जिसके जवाब में यूनिकॉर्न्स की टीम महज 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

LAKR vs SEO: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

LAKR vs SEO, Dream 11 Team

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान)
बल्लेबाज - दासुन शनाका, जेसन रॉय, नौमन अनवर
ऑलराउंडर - सुनील नारायण, आंद्रे रसल (कप्तान), इमाद वसीम 
गेंदबाज - वेन पॉर्नेल, कैमरन गैनन, एडम जम्पा 

बैकअप - एंड्रयू टाई, राइली रूसो

Los Angeles Knight Riders Probable Playing XI

जेसन रॉय, उन्मुक्त चंद, नीतिश कुमार, राइली रूसो, जसकरन मल्होत्रा (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम जम्पा, अली खान, स्पेंसर जॉनसन

Seattle Orcas Probable Playing XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमन अनवर, हेनरिक क्लासेन, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजन, इमाद वसीम, कैमरन गैनन, वेन पॉर्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें