ब्रायन लारा ने शेयर की सुरेश रैना के साथ 17 साल पुरानी तस्वीर,देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Updated: Fri, May 08 2020 20:47 IST
Google Search

नई दिल्ली, 8 मई| वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर भारत के सुरेश रैना के साथ की एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है।
लारा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "यह युवा कौन है??? मुझे लगता है कि यह फैन मूवमेंट है। यह बाद में विशेष खिलाड़ी बना। 2003।"
रैना ने इस पर कमेंट किया, "निश्चित ही मेरा फैन मूवमेंट और बहुत बहुत विशेष पल।"

इस फोटो में रैना एक अपने साइज से ज्यादा का पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। लारा ने इस पर रैना की टांग खिंचाई करते हए लिखा, "रैना लेकिन साइज से ज्यादा के कपड़े अब अतीत की बात हो चुकी है।"

रैना ने 2002-03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में भारतीय टीम में पदार्पण किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें