IPL 10: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, बना दिया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 7 मई (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी लासिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 150 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल के 10वे संस्करण में शनिवार रात फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए 45वें मैच में श्रीलंका के गेंदबाज मलिगा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दो विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए।
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर शामिल मलिंगा ने 2009-2017 के बीच अब तक खेले गए 105 मैचों में कुल 151 विकेट लिए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस सूची में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2008 से 2017 के बीच अब तक खेले गए 123 मैचों में कुल 133 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह 127 विकटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भी 2008 से 2017 के बीच 134 मैचों में ये विकेट लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 146 रनों से हरा दिया। यह आईपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप