लसिथ मलिंगा ने IPL से पहले किया धमाका, T20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 05 2017 17:07 IST


5 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बड़ा इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में वह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

बांग्लादेश की पारी के 19वें ओवर में महमदुल्लाह का विकेट हासिल करते ही मलिंगा ने ये खास कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया। यहा टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा का 86वां शिकार था, इसके साथ ही वह सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नाम पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके अफरीदी के नाम 86 विकेट दर्ज हैं। इस मामल में उन्होंने पाकिस्तान के ही उमर गुल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 85 विकेट दर्ज हैं। 

इस मुकाबल में लसिथ मलिंगा ने निर्धारित 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। महमदुल्लाह (31) के अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (0) को भी अपना शिकार बनाया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें