6 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में इतिहास लिख दिया है। आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले मलिंगा पहले गेंदबाज बन गए हैं। लाइव स्कोर
Advertisement
मलिंगा ने श्रेयस अय्यर को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराकर अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट पूरे किए। मलिंगा ने 150 विकेट 105वें मैच में पूरा किया। इसके अलावा दिल्ली के अमित मिश्रा 133 विकेट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। IN PICS: ये हैं दिल्ली के स्टार क्रिकेटर रिषभ पंत की प्यारी सी बहना, मैच के बाद ऐसे मिली अपने भाई से
Advertisement
हरभजन सिंह के नाम अबतक 125 आईपीएल विकेट दर्ज है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 213 रन का लक्ष्य दिया है। IN PICS: ये हैं दिल्ली के स्टार क्रिकेटर रिषभ पंत की प्यारी सी बहना, मैच के बाद ऐसे मिली अपने भाई से