बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी- 20 में लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, चटकाए हैट्रिक विकेट
6 अप्रैल, कोलंबो(CRICKETNMORE)। श्रीलंका कोलंबो में चल रहे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टी- 20 में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। अपडेट्स
श्रीलंका के तरफ से करिश्माई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कमाल कर दिया और हैट्रिक विकेट चटकाने में सफलता पाई। टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मलिंगा के द्वारा यह कारनामा पहली बार हुआ है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वैसे वनडे क्रिकेट में मलिंगा ने 3 दफा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लसिथ मलिंगा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4 बार हैट्रिक विकेट चटकाने का शानदार कारनामा किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक हासिल करने वाले मलिंगा के नाम वन डे इंटरनेशनल मैचों में 3 हैट्रिक हैं। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैट ली के नाम हैं। जिन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 में यह कमाल किया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के जेकब ओरम और टिम साउदी और श्रीलंका के थिसारा परेरा ने हैट्रिक ली है।