वीवीएस लक्ष्मण ने की इस खिलाड़ी को भारत की वनडे टीम में लाने की वकालत

Updated: Fri, Aug 09 2019 12:23 IST
Twitter

नई दिल्ली, 9 अगस्त | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने गुरुवार को हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को वनडे टीम में लाने की वकालत की है। 

लक्ष्मण ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है, "उम्र में बड़े पांड्या चतुर हैं और अपने दम पर सोचने की काबिलियत रखते हैं। मैं उन्हें वनडे टीम में खेलते हुए देखना पसंद करुंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह नंबर-6 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और पूरे 10 ओवर भी डाल सकते हैं।"

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैन ऑफ द मैच नवदीप सैनी, क्रुणाल पांड्या और दीपक चहर के नाम रहे जो बताता है कि भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का जो सिस्टम है वो कितना शानदार है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी को अपने ऊपर भरोसा है। सैनी एक्सप्रेस गेंदबाज हैं और वह इसी तरह से गेंदबाजी करते हैं।"

लक्ष्मण ने साथ ही लिखा कि युवा प्रतिभाओं के सामने आने से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों पर से बोझ कम होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें