ब्रेट ली, शोएब अख्तर या शॉन टैट? माइकल क्लार्क ने बताया सबसे तूफानी गेंदबाज का नाम

Updated: Tue, May 25 2021 13:16 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की गिनती ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों में होती है। क्लार्क ने अपने करियर के दौरान अपनी टीम के  लिए कई ऐसी पारियां खेली है जिसके फैंस ने खूब सराहा है।

यहां तक कि उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक भी लगाया है। जब क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे तो उस वक्त इस बात की चर्चा जोड़ो पर होती थी कि ब्रेट ली, शॉन टैट और शोएब अख्तर में से सबसे ज्यादा तेज कौन फेंकता है। इन तीनों ही गेंदबाजों के अंदर 150 किमी/घंटे की रफ्तार से अधिक गेंद फेंकने की काबिलियत थी।

जब क्लार्क ये पूछा गया कि इन तीनों गेंदबाजों से किसकी गेंद ज्यादा तेज तर्रार होती थी तो उन्होंने इसके जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर का नाम लिया है।

क्लार्क ने अनसेंसर्ड पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा," जितने भी गेंदबाजों को खेला है उसमें अख्तर सबसे ज्यादा तेज थे। वो 160 तक की गेंद फेंक सकते थे। दूसरे गेंदबाज तीन ओवर तक ही तेज फेंक सकते हैं। फ्लिंटॉफ 12 ओवर तक तेज गेंद फेंकते थे। ली भी तेज थे। शोएब सबसे तूफानी। शॉन टैट, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और जैसन गिलेस्पी भी रफ्तार से गेंद फेंकते थे। लेकिन शोएब अख्तर सबसे तेज थे।"

क्लार्क ने इसके अलावा कहा कि भारत के सचिन तेंदुलकर उनके लिए सबसे महान बल्लेबाज है।

रिकी पोंटिंग के बाद क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और साल 2015 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को जीतकर उनके करियर में और चार चांद लगा। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 17000 रन से ज्यादा बनाए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें