9 साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में लौटा ये खिलाड़ी,लियाम डॉसन चोटिल होकर हुए श्रीलंका दौरे से बाहर
16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन साइड स्ट्रेन के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केंट के ऑलराउंडर जो डेनली को टीम में शामिल किया गया है।
दाम्बुला में खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान डॉसन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में करीब एक महीन का समय लगेगा।
डॉसन के पास वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की स्पिन की मददगार पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आदिल रशीद और मोइन अली के बाद तीसरे स्पिनर के तौर पर अपनी जगह पक्की करने का मौका था।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
उनकी जगह टीम में शामिल किए गए डेनली ने इंग्लैंड के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं और अपना आखिरी मैच साल 2009 मे खेला था। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में मौका मिला है।
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 17 अक्टूबर को पल्लेकेले में खेला जाएगा।