लियोनेल मेस्सी ने किया दुनिया को सरप्राइज़, जय शाह के लिए भेजा सरप्राइज़ गिफ्ट

Updated: Sat, Dec 24 2022 11:45 IST
Image Source: Google

हाल ही में फीफा विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और उसके पीछे की वजह बेहद खास है। दरअसल, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह को एक सरप्राइज़ गिफ्ट भेजा है और ये गिफ्ट देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस अपना सिर खुजा रहे हैं। 

हम सब जानते हैं कि अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं और हर फैन चाहता है कि उन्हें मेस्सी की साइन की हुई जर्सी मिले लेकिन ऐसा हर किसी की किस्मत में नहीं होता है लेकिन जय शाह के साथ ऐसा हुआ है। जी हां, मेस्सी ने जय शाह को अपनी साइन की हुई अर्जेंटीना की जर्सी भेजी है। 

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जय शाह की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि ये दोनों मेस्सी द्वारा साइन की गई टी-शर्ट को पकड़े हुए खड़े हैं। ओझा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'GOAT(लियोनेल मेस्सी) ने जय भाई के लिए अपनी शुभकामनाएं और साइन की हुई मैच जर्सी भेजी है। कितना विनम्र व्यक्तित्व है। उम्मीद है कि मुझे भी जल्द ही अपने लिए एक जर्सी मिल जाएगी।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

ओझा की ये इंस्टाग्राम पोस्ट फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस हैरान हैं कि आखिरकार मेस्सी जय शाह के लिए साइन की हुई जर्सी कैसे भेज सकते हैं। खैर, आपको बता दें कि जय शाह ने अर्जेंटीना को तीसरी बार फीफा विश्व कप जीतने पर बधाई दी थी। शाह ने रविवार (विश्व कप फाइनल के दिन) को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "फुटबॉल का क्या अविश्वसनीय खेल है! दोनों टीमों ने असाधारण रूप से अच्छा खेला लेकिन अर्जेंटीना को अपना तीसरा फीफा विश्व कप जीतने के लिए बधाई! एक अच्छी-खासी जीत।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें