BAN vs AFG: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 88 रनों से रौंदा, लिटन दास- मुश्फिकुर रहीम बने जीत के हीरो

Updated: Sat, Feb 26 2022 09:17 IST
BAN vs AFG: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 88 रनों से रौंदा, लिटन दास- मुश्फिकुर रहीम ब (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs Afghanistan 2nd ODI: लिटन दास (Liton Das) और मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शुक्रवार (25 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 306 रनों के जवाब में अफगानिस्तान 45.1 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका 38 रन के कुल स्कोर पर कप्तान तमीम इकबाल (12) के रूप में लगा। इसके बाद 83 रन के कुल स्कोर पर शाकिब अल हसन (20) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की।

लिटान दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली, वहीं मुश्फिकुर ने 93 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 86 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लागेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद रहमत शाह ने नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। शाह ने 71 गेंदों में 52 रन वहीं जादरान 54 रन की पारी खेली। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में अफगान टीम के विकेट गिरते रहे।

मोहम्मद नबी ने 32 रन और राशिद खान ने 29 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा। अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट, वहीं मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, अफीफ होसैन, महमुदुल्लाह और शोरफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट चटकाया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें