Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Updated: Sun, Sep 21 2025 00:52 IST
Image Source: Google

Litton Das Record: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बल्ले से इतिहास रच दिया। लिटन ने 19 रन बनाते ही शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़कर बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच में बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की।

शनिवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बड़ा इतिहास रच दिया।

दरअसल, लिटन को शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 19 रन चाहिए थे और उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही लिटन बांग्लादेश के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने अब तक 114 मैचों में 2556 रन बनाए हैं। दूसरी ओर शाकिब ने 129 मुकाबलों में 2551 रन जुटाए थे। लिटन दास अब तक टी20 में 15 बार पचास से ज्यादा रन बना चुके हैं और बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज

  • लिटन दास – 2556 रन
  • शाकिब अल हसन – 2551 रन
  • महमुदुल्लाह – 2444 रन
  • तमीम इकबाल – 1701 रन
  • मुश्फिकुर रहीम – 1500 रन

अब अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करत हुए बांग्लादेश को 169 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 34 और असलंका ने 21 रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3, मेहदी हसन ने 2 और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तंजीद हसन (0) के रूप में शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लग गया, लेकिन सैफ हसन (61) और तौहीद हृदोय (58) की शानदार पारियों ने टीम को जीत की राह पर ला दिया। आखिरी ओवर में मुकाबला रोमांचक जरूर हुआ, लेकिन नसुम अहमद ने सिंगल लेकर बांग्लादेश को जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें