चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल: भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर

Updated: Sun, Jun 18 2017 14:46 IST

18 जून, लंदन(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल: भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि पाकिस्तान में रूमान रईस की जगह मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। 

भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस खिताब पर कब्जा जमाया था। पाकिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। लंदन में मौसम साफ है और फिलहाल बारिश की कोई आशंका नहीं व्यक्त की गई है।

वैन्यू: केनिंगटन ओवल, लंदन

टॉस: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी(विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: अजहर अली, फखर ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान/विकेटकीपर), इमाद वासीम, मोहम्मद अमीर, शदाब खान, हसन अली, जुनैद खान

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें