12 चौके 12 छक्के... Lizelle Lee ने रचा इतिहास, WBBL में 150 रन ठोककर बनाया सबसे बड़ा स्कोर
वुमेंस बिग बैश लीग 2024 (WBBL 2024) का 21वां मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को होबार्ट हेरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर लिज़ेल ली (Lizelle Lee) ने 75 बॉल पर नाबाद 150 रन ठोककर इतिहास रच दिया। ली ने होबार्ट की तरह बैटिंग करते हुए WBBL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इसी के साथ ग्रेस हैरिस का भी महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। लिज़ेल ली सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होबार्ट के लिए ओपनिंग करनी उतरी थी औऱ यहां उन्होंने 75 बॉल पर 12 चौके और 12 छक्के ठोकते हुए 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े और महज़ चौके-छक्के की मदद से 120 रन बना डाले। गौरतलब है कि ऐसा करके उन्होंने ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है।
दरअसल, WBBL में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का महारिकॉर्ड ग्रेस हैरिस के नाम था। उन्होंने साल 2023 में ब्रिसबेन हीट के लिए 59 बॉल पर 12 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए नाबाद 136 रन बनाए थे। अब ये रिकॉर्ड लिज़ेल ली ने 150 रन बनाकर अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं लिजे़ल ली ने एक इनिंग में 12 छक्के ठोककर वुमेंस टी20 के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी कारनामा किया है। गौरतलब है कि उनसे पहले ये रिकॉर्ड भी (11 छक्के) ग्रेस हैरिस के ही नाम था।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय लिज़ेल ली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 2 टेस्ट, 100 वनडे औऱ 82 टी20 मैच खेले। ली ने टेस्ट क्रिकेट में 42 रन, वनडे क्रिकेट में 36.42 की औसत से 3315 रन और टी20 इंटरनेशनल में 25.62 की औसत से 1896 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर होबार्ट हेरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मुकाबले की तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होबार्ड ने ली की 150 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में पर्थ की टीम 20 ओवर भी मैदान पर नहीं टिक सकी औऱ 19.3 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह होबार्ट ने ये मैच 72 रनों से जीता।