टी-20 ब्लास्ट में गेंद से कमाल करने को लॉकी फर्ग्यूसन तैयार, यॉर्कशायर के साथ किया खिलाड़ी ने करार

Updated: Thu, Mar 04 2021 15:37 IST
Lockie Ferguson (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने 2021 के टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार किया है। फर्ग्यूसन हालांकि अभी चोटिल हैं और बीते साल नवम्बर के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।

यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने अपने बयान में कहा है कि अगर इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा नहीं रही तो वह टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे। दुनिया के सबसे तेज फॉस्ट बॉलर्स में माने जाने वाले फर्ग्यूसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को सेवाएं देने के बाद यॉर्कशायर से जुड़ेंगे।

फर्ग्यूसन इससे पहले टी20 ब्लास्ट के 2018 सीजन में डर्बीशायर के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। फर्ग्यूसन ने कहा है कि वह आगामी टी20 ब्लास्टर के लिए यॉर्कशायर से करार करके खुश हैं।

फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट और 37 वनडे तथा 11 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में फग्र्यूसन ने 69 और टी20 में 21 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें