न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, श्रीलंका वनडे सीरीज से बाहर हुआ तूफानी गेंदबाज, एडम मिल्ने को मिली जगह

Updated: Tue, Nov 12 2024 09:26 IST
Image Source: Google

Sri Lanka vs New Zealand ODI: श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं औफ उनकी जगह एडम मिल्ने (Adam Milne) को शामिल किया गया है। 

फर्ग्यूसन को हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए चोट लगी थी। 33 साल फर्ग्यूसन को अपने दूसरे ओवर के बाद असहजता के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, हालांकि उन्होंने पहले ही 12 गेंदों के दौरान ही हैट्रिक ली और टीम की जीत की राह  तैयार की। 

अब वह आगे के स्कैन के लिए वापस न्यूजीलैंड लौटेंगे, जिससे उनकी चोट की गंभीरता और रिहैब के समय के बारे में पता चलेगा। 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (13 नवंबर) को दाम्बुला में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, जैक फाउल्केस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें