'वो खुद कह रहा है रिव्यू लो', डेविड वॉर्नर के बाद अब फैंस ने भी उठाए अंपायर पर सवाल; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 18 2023 15:26 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक काफी साधारण अंपायरिंग देखने को मिली है और ऐसा ही एक बार फिर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी देखने को मिला। दरअसल, चेन्नई में हो रहे इस मैच में ग्राउंड अंपायर ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को नॉट आउट करार दिया था, लेकिन इसके बाद जब अफगानी टीम ने DRS का इस्तेमाल किया तब कॉनवे आउट पाए गए।

बीते समय में अंपायरों के खराब फैसलों के कारण उनकी खूब निंदा हुई है और इसी बीच अब अंपायरों पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं। फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और इसी बीच अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिस पर फैंस रिएक्ट करते हुए अंपायर पर यह इल्जाम लगा रहे हैं कि यहां अंपायर ने खुद इशारा करके अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी को रिव्यू लेने को कहा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कॉनवे के पैड से गेंद टकराती है उसके तुरंत बाद अफगानी खिलाड़ी जोरदार अपली करते हैं। यहां अंपायर आउट नहीं देते, लेकिन अपने हाथों से इशारा करके कहीं ना कहीं अफगानी टीम को यह संदेश देते हैं कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए। फैंस इस वीडियो में पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'अंपायर के हाथों को देखों', वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'इस अंपायर को कुछ नहीं आता इसे कहां से ले आए हो।' एक यूजर ने तो डेविड वॉर्नर को सही बताया और कहा कि डेविड वॉर्नर का गुस्सा होना बिल्कुल ठीक था। ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि हाल ही में डेविड वॉर्नर ने भी अंपायरों के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। वॉर्नर का कहना है कि जिस तरह बल्लेबाजों के आंकड़ें दुनिया को दिखाए जाते हैं, वैसे ही अंपायर के आंकड़ें भी सभी को दिखाने चाहिए जिससे पता चले कि उन्होंने अपने करियर में कितने सही और कितने गलत निर्णय दिये हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें