VIDEO: 'लॉर्ड्स टेस्ट होगा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, यहां हारे तो होगा सूपड़ा साफ'

Updated: Wed, Aug 11 2021 11:58 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत और इंग्लैंड के बीच 12 अगस्त से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट पर एक बड़ा बयान दिया है।

हॉग ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करेगी और डैन लॉरेंस की जगह मोईन अली को टीम में शामिल करेंगे।

आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा और चुनौती होगी। अगर भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हरा दिया तो वो अंग्रेजों को सीरीज में सफाया कर देगी।

हॉग ने कहा,"यह लॉर्ड्स टेस्ट भारत के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाला है। अगर वो इस टेस्ट मैच को जीत जाते हैं तो उनके पास इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने का बड़ा मौका होगा। अगर वो हार जाते हैं तो फिर इंग्लैंड को मौका मिल जाएगा कि वो भारत से सीरीज को छिन के अपनी मुट्ठी में कर लेंगे। इसलिए यह मेरे लिए इस सीरीज का सबसे बड़ा मैच होने वाला है।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर शामिल करने की जरूरत है।

बता दें कि नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें