VIDEO : रोहित की ज़िद्द ने किया भारत का बंटाधार, छक्का मारने के बाद कर बैठे बड़ी गलती

Updated: Sun, Aug 15 2021 18:13 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है। दूसरी पारी में दोनों ओपनर्स के बाद कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो चुके हैं और अब उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से बड़ी पारियों की उम्मीद है।

टीम इंडिया के शुरुआती दो विकेट मार्क वुड ने चटकाए। भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब शानदार फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। रोहित ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए।

रोहित जिस तरह से आउट हुए वो काफी निराशाजनक रहा क्योंकि जिस गेंद पर वो आउट हुए उससे पहले वाली बॉल पर वो पुल शॉट पर ही छक्का लगा चुके थे। इस छक्के के बाद जो रूट ने उस एरिया में फील्डर्स बिछा दिए और वुड ने रोहित के खिलाफ बाउंसर्स का ही प्लान बनाया।

ऐसे में कोई और बल्लेबाज़ होता तो शायद फील्डर्स को देखते हुए वो शॉट ना खेलता लेकिन कहीं न कहीं रोहित शर्मा की ज़िद्द ने टीम इंडिया का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाने के बाद शायद वो इस गेंद को छोड़ सकते थे या डिफेंस कर सकते थे मगर उन्होंने हमेशा ये कहा है कि पुल उनका फेवरिट शॉट है और वो हर हाल में इस शॉट को खेलते रहेंगे।

अगर रोहित ये शॉट ना खेलते तो शायद इस मैच में भारत की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती थी। मगर अब टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें