दिनेश कार्तिक को KKR की कप्तानी से हटाने के सवाल पर कोच जैक्स कालिस ने दी ये प्रतिक्रिया

Updated: Tue, Apr 23 2019 22:34 IST
© IANS

कोलकाता, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कालिस ने मंगलवार को कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मैच हारने के बाद से कप्तान दिनेश कार्तिक और टीम के सह-मालिक शाहरुख खान से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है।

कोलकाता ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को मुंबई में अपनी अकादमी में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। 

रविवार को हैदराबाद से मिली हार के बाद कालिस से जब यह पूछा गया कि क्या शाहरुख की तरफ से उन्हें कोई मैसेज मिला है, इस पर उन्होंने कहा, "जब से वे लोग मुंबई गए हैं तब से मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। मुझे लगता है कि कार्तिक एक दिन के लिए घर गए थे, इसलिए अब हम कल फिर मिलेंगे और अगले मैच को लेकर रणनीति बनाएंगे।" 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बाद शाहरुख ने ट्वीट किया था कि टीम को रसेल के लिए कुछ मैच जीतने चाहिए। 

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम के प्रदर्शन से शाहरुख दुखी हैं, कालिस ने कहा, "हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हां, मुझे लगता है कि हर कोई बेहतर क्रिकेट खेलना फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहता है।" 

कालिस ने कहा कि आईपीएल के 12वें संस्करण की समाप्ति के बाद कार्तिक को कप्तानी से हटाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। 

उन्होंने कहा, "नहीं, हमने इसकी चर्चा नहीं की है और ना ही ऐसा किया जाएगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें