लखनऊ को लगा बड़ा झटका, IPL 2023 से बाहर हुए जयदेव उनादकट

Updated: Wed, May 03 2023 11:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे और अब उनके आगे खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है जबकि इसी बीच लखनऊ को एक और बड़ा झटका लग चुका है। तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

जयदेव बेशक इस सीजन में ज्यादा मैच ना खेले हों लेकिन वो जरूरत पड़ने पर लखनऊ के लिए अहम किरदार निभा सकते थे ऐसे में उनका टीम से बाहर होना लखनऊ के लिए एक बड़ा झटका है। जयदेव को ये चोट रविवार (30 अप्रैल) को नेट्स के दौरान लगी थी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि जयदेव की चोट इतनी भी गंभीर नहीं है और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक फिट हो जाएंगे।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, आपको बता दें कि आईपीएल से बाहर होने के बाद उनादकट स्‍कैन के लिए मुंबई जाएंगे और बीसीसीआई के एक विशेषज्ञ से मिलेंगे। उनादकट को आईपीएल से बाहर करने का फैसला बोर्ड के मेडिकल स्‍टाफ़ से बातचीत के बाद लिया गया है।

Also Read: IPL T20 Points Table

लखनऊ के लिए इस सीज़न में उनादकट ने तीन मैच खेले थे जिसमें उन्होंने आठ ओवरों में 92 रन ख़र्च किए और एक भी विकेट ना हासिल कर सके। वहीं, अगर अंक तालिका में लखनऊ की स्थिति देखें तो केएल राहुल की टीम लगातार टॉप-4 में बनी हुई है और पिछली बार की तरह इस बार भी ये टीम प्लेऑफ खेलने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें