आईपीएल 2023: हैदराबाद को अपनी बल्लेबाजी को सुधारना होगा: अनिल कुंबले

Updated: Sat, Apr 08 2023 17:21 IST
Image Source: IANS

लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स 20 ओवर में 121/8 रन ही बना पाए। सुपर जायंट्स के स्पिनरों ने हैदराबाद पर ब्रेक लगाते हुए उसके आठ में से छह विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट निकाले।

कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 35 रन बनाये जबकि क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। क्रुणाल को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया और वह आदिल रशीद के इस्तेमाल से भी प्रभावित नजर नहीं आये।

कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, यह अच्छी शुरूआत नहीं है। मैंने उन्हें अपने टॉप 4 में रखा है। वह एक अच्छी टीम है और उसके पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है। लेकिन वे चल नहीं पाए हैं। दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर भी वे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

उन्होंने कहा,राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए वे रशीद को जोस बटलर के खिलाफ जल्दी नहीं ला पाए जबकि वह अपनी पारी की शुरूआत में लेग स्पिनर को खेलना पसंद नहीं करते हैं। यहां भी रशीद को पहले छह ओवर तक रोके रखा गया था। जब आपके पास बोर्ड पर केवल 121 रन हैं तो मुख्य स्पिनर का इस्तेमाल कीजिये। उन्हें कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है लेकिन सबसे पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाना होगा। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें