21 साल के Mayank Yadav ने लगातार दूसरी बार जीता 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड', T20 वर्ल्ड कप से पहले दिया ये बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के यंग गन गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं। ये 21 साल का गेंदबाज़ लगातार 150 प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकता है और विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराकर आउट भी कर देता है। मयंक ने आईपीएल में अब तक सिर्फ 48 गेंद फेंकी हैं जिसके दम पर ही वो कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, लेकिन मयंक का लक्ष्य कुछ और है जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद किया है।
भारत के लिए खेलना चाहते हैं मयंक यादव
बीते मंगलवार (2 अप्रैल) को आईपीएल का 15वां मुकाबला खेला गया था जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ। इस मैच में मयंक यादव ने एक या दो नहीं बल्कि तीन टॉप बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
इस मैच में मयंक यादव ने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, और कैमरून ग्रीन को अपनी रफ्तार से शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में महज़ 14 रन देकर 3 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। इसी बीच मयंक यादव ने अपना सबसे बड़ा लक्ष्य दुनिया के साथ साझा किया।
मयंक यादव बोले, 'दो मैचों में दो बार मैन ऑफ द मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हालांकि मुझे ज्यादा खुशी इस बात की है कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे। मेरा लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को हासिल करने पर है।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि आगामी समय में यानी आईपीएल 2024 के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं, ऐसे में मैनेजमेंट एक तेज गेंदबाज़ की खोज कर रही है। ऐसे में ये हो सकता है कि 21 साल के मयंक पर मैनेजमेंट की खोज खत्म हो और ये यंग गन गेंदबाज़ ब्लू जर्सी में भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलता नज़र आए।