SA vs NZ T20I: Lungi Ngidi रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक विकेट चटाककर तोड़ेंगे Dale Steyn का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jul 16 2025 14:51 IST
Lungi Ngidi

Lungi Ngidi Record: जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Zimbabwe T20I Tri-Series) का दूसरा मुकाबला बुधवार, 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ T20I) के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान गेंदबाज़ डेन स्टेन (Dale Steyn) को पछाड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका की टी20 टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो कि देश के लिए 44 टी20 मैच खेलते हुए 64 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट में 58 विकेट और 67 वनडे में 103 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

गौरतलब है कि लुंगी एनगिडी अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हरारे के मैदान पर सिर्फ एक विकेट भी चटका लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 65 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो डेल स्टेन को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे। बता दें कि मौजूदा समय में इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम टी20 इंटरनेशनल में 64-64 विकटे दर्ज हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़

तबरेज शम्सी - 70 मैचों में 89 विकेट

कगिसो रबाडा - 65 मैचों में 71 विकेट

डेल स्टेन - 47 मैचों में 64 विकेट

लुंगी एनगिडी - 44 मैचों में 64 विकेट

ये भी पढ़ें: SA vs NZ Dream11 Prediction, 2nd T20I Tri-Series 2025: कॉर्बिन बॉश को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team

जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की पूरी स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमेलाने, नकाबायोमजी पीटर, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, सेनुरान मुथुसामी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्वेना मफाका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें