'अभी देर नहीं हुई है, प्लीज़ वापस आ जाओ', वर्ल्ड कप विनर ने लगाई विराट से रिटायरमेंट वापस लेने की गुहार

Updated: Wed, Jul 16 2025 13:03 IST
Image Source: Google

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए थे। उनकी रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कई दिग्गज कह चुके हैं कि उन्हें रिटायरमेंट वापस ले लेनी चाहिए। अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल का नाम भी जुड़ चुका है। लाल ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद ही विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने का आग्रह किया है।

कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। लाल ने कहा कि इस फैसले को बदलने में कुछ भी गलत नहीं है और उन्होंने इस अनुभवी बल्लेबाज से निकट भविष्य में भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करने का अनुरोध किया। लाल ने ये भी कहा कि भारतीय टीम के प्रति विराट कोहली जितना जुनूनी कोई नहीं है।

एनडीटीवी स्पोर्ट्स से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, "भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वो संन्यास का फैसला बदलकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। वापसी में कुछ भी गलत नहीं है। अगर इस सीरीज में नहीं, तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए। मेरे विचार से, उन्हें अपने संन्यास के फैसले को पलट देना चाहिए। क्योंकि वो आसानी से एक-दो साल और खेल सकते हैं। बात बस इतनी है कि आप अपना अनुभव युवाओं को दें। आपने अभी-अभी इसे छोड़ा है। अभी देर नहीं हुई है। प्लीज वापस आ जाएं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट की बात करें तो, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में कड़ी टक्कर के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। पांचवें दिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय टीम रवींद्र जडेजा के 181 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई और 170 रनों पर सिमट गई जिसके चलते इंग्लैंड ने ये मैच 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें