VIDEO: चमत्कारी कैच! राहुल त्रिपाठी ने लपका बेहतरीन कैच, मर्कराम को भेजा पवेलियन

Updated: Mon, Apr 14 2025 20:57 IST
Image Source: Google

राहुल त्रिपाठी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने सबको चौंका दिया। पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर उन्होंने आगे भागते हुए हवा में डाइव लगाकर ऐडन मर्कराम का चमत्कारी कैच लपका। मर्कराम अच्छा फॉर्म में थे, लेकिन राहुल की इस फुर्ती ने उन्हें सिर्फ 6 गेंद में ही पवेलियन भेज दिया।

ऐडन मर्कराम, जो इस सीजन में काफी अच्छा खेल रहे थे और दो अर्धशतक भी बना चुके थे, से उम्मीद थी कि वह अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे। लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर खलील अहमद ने एक बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी की, जिस पर मर्कराम ने इसे लाइन के पार खेलने की कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ एक लीडिंग एज पा सके, और गेंद कवर पॉइंट की दिशा में उड़ गई।

वहीं, राहुल त्रिपाठी ने पिछे की ओर तेजी से दौड़ते हुए गेंद पर नजरें जमाईं और शानदार डाइव लगाकर वह कैच लपक लिया। यह कैच इतना शानदार था कि मैदान पर हर कोई हैरान रह गया। मर्कराम का विकेट लखनऊ के लिए बड़ा झटका साबित हुआ और इस शानदार फील्डिंग के लिए राहुल त्रिपाठी की सराहना की जा रही है।

यहां देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

इस मचै के लिए टीमें 
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट सब: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और हिम्मत सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स के इंपैक्ट सब: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन और दीपक हूडा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें