W,W,W: महीश तीक्षणा ने NZ की धरती पर हैट्रिक लेकर मचाया धमाल,ऐसा करने वाले तीसरे श्रीलंकाई बने,देखें Video

Updated: Wed, Jan 08 2025 13:15 IST
Image Source: Twitter

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana Hat-Trick) ने बुधवार (8 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में दूसरे वनडे मैच के दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। तीक्षणा ने अपने कोटे के आठ ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ इस दौरान उन्होंने हैट्रिक ली। 

तीक्षणा ने पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर और छठी गेंद पर नाथन स्मिथ को आउट किया। इसके बाद वह 37वां और आखिरी ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

हैट्रिक लेने वाले सातवें श्रीलंकाई

तीक्षणा वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका से सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले चमिंडा वास (2 बार), लसिथ मलिंगा (2 बार), फरवेज महारुफ, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका ने ही यह कारनामा किया था। इसके अलावा वह तीसरे श्रीलंकाई हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर यह कमाल किया है। 

बता दें कि सीरीज के पहले वनडे में तीक्षणा टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें लाहिरू कुमारा की जगह इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि बारिश के कारण यह मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ था। जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर  37 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। जिसमें एक गेंदबाद अधिकतम 8 ओवर डाल सकता था। तीक्षणा की पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट गवाकर 255 रन तक ही पहुंच सकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें