महेला जयवर्धने ने अपनी ड्रीम T20 इलेवन के पहले 5 खिलाड़ी चुने, एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Tue, May 03 2022 10:28 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने अपनी ड्रीम टी-20 इलेवन के पहले पांच खिलाड़ियों को चुना है। जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में संजना गणेशन ने बात करते हुए जयवर्धने ने अपनी ड्रीम टीम में जो पहले पांच खिलाड़ी चुने हैं उसमें राशिद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। 

जयवर्धन ने कहा, “ मेरे लिए गेंदबाज टी-20 क्रिकेट का सबसे अहम पहलू हैं और राशिद खान एक पूर्व स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकता है। राशिद सातवें या आठवें नंबर के बहुत अच्छे बल्लेबाजद हैं औऱ संयोजन के आधार पर विभिन्न परिस्थितियों में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा वह पारी के अलग-अलग फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे पावरप्ले, मिडल ओवर और डेथ ओवरों में भी। इसलिए मैं राशिद को सबसे पहले चुनुंगा।

इसके अळावा जयवर्धने ने गेंदबाजी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अफरीदी और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बुमराह को रखा है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बल्लेबाजी में इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के  उप-कप्तान जोस बटलर को रखा है। बटलर ने आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं औऱ अभी तक तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें