माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं,ना ही बड़े भाई- खलील अहमद ने पूर्व कप्तान धोनी के लेकर दिया ऐसा बयान, WATCH
टीम इंडिया तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। खलील ने पूर्व कप्तान को अपना 'गुरु' बताया और बताया कि जब धोनी ने एशिया कप के दौरान उनसे पहला ओवर फेंकने को कहा था, तो उनका रिएक्शन क्या था।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए खलील ने कहा, “ "यह फोटो न्यूजीलैंड में ली गई थी। हम प्रमुथ मैदान से अभ्यास मैदान की ओर जा रहे थे। माही भाई को उनके दोस्तों ने फूल दिए थे । मैं उनके साथ चल रहा था और उन्होंने मुझे फूल दिए। माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, मेरे बड़े भाई नहीं हैं, वो मेरे गुरु हैं।”
खलील ने आगे कहा, “"बचपन से ही मैं भारत की ओर से पहला ओवर करने वाला गेंदबाज बनना चाहता था, क्योंकि मैंने ज़हीर खान को बड़ा होते हुए देखा था। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। मैंने उस पल को जाने नहीं दिया और इतनी तेजी से भागा कि वह अपना मन नहीं बदल सके।"
खलील अहमद ने 2018 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।
बता दें कि खलील ने भारत के लिए अभी तक 11 वनडे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी वनडे अगस्त 2019 में खेला था, वहीं हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने पांच साल बाद टी-20 टीम में वापसी की थी। श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में भारतीय टीम हिस्सा थे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024