इस तेज गेंदबाज के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में दर्ज हुआ बदकिस्मती का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
टॉम कुरेन ()

26 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न टेस्ट मैच में जहां डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 244 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लाइव स्कोर

हुआ ये कि जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर 99 रन पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर कैच आउट हो गए लेकिन वह गेंद नो बॉल साबित हुई। जिसके कारण टॉम कुरेन को अपना डेब्यू टेस्ट विकेट नो बॉल के कारण नसीब नहीं हो सका। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

ऐसे में टॉम कुरेन उन बदकिस्मती लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्हें अपना डेब्यू विकेट नो बॉल के कारण गंवानी पड़ी है। टॉम कुरेन के अलावा साल 2004 में लसिथ मलिंगा भी अपना डेब्यू विकेट नो बॉल के कारण लेने से चुक गए थे।  कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

माइकल बीयर के साथ साल 2011 में ऐसा ही हुआ था तो वहीं बेन स्टोक्स और टॉम बुड साल 2015 में इस बदकिस्मती का शिकार हुए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें