BCCI ने की टीम इंडिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा, 2 बड़े खिलाडि़यों की हुई छुट्टी, तीन को मिलेंगे 7 करोड़

Updated: Fri, Apr 16 2021 04:46 IST
Image Source: BCCI

भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (15 अप्रैल) को टीम इंडिया की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया। जिसकी अवधि 20 अक्टूबर 2021 से सितंबर 2021 तक की है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में बने हुए हैं।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्रमोट कर के एक कैटेगरी में जगह दी गई है। 2019-20 के सीजन में वह ग्रेड बी में थे। इसके अलावा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड ए से बी में कर दिया गया है।

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।  

बता दें कि ए प्लस कैटेगरी में रहने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये। ए कैटेगरी में 5 करोड़, बी कैटेगरी में 3 करोड़ और सी कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। 

ग्रेड ए प्लस कैटेगरी: विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

ए कैटेगरी: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या

बी कैटेगरी: रिद्धिमना साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल

सी कैटेगरी: कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,शुभमन गिल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें