मनीष पांडे का नाम सुन भिड़ी RCB-DC-SRH, इतने करोड़ में बिका पिछले सीजन कुल 88 रन बनाने वाला खिलाड़ी
Manish Pandey IPL: 33 वर्षीय मनीष पांडे आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में मनीष को दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। इतना ही नहीं मनीष पांडे का नाम सुन सिर्फ दिल्ली की टीम ही नहीं बल्कि सनराइजर्स और आरसाबी भी आपस में बिडिंग वॉर करती नज़र आईं।
बुरे सपने जैसा था पिछला सीजन: आईपीएल 2022 मनीष पांडे के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा था। इस टूर्नामेंट में वह अपनी खराब फॉर्म के कारण सिर्फ 6 मुकाबले ही खेल सके थे। इन छह मुकाबलों में वह सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे थे। पांडे ने टूर्नामेंट में 14.67 की खराब औसत से कुल 88 रन बनाए थे यही कारण रहा जिस वज़ह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया था रिलीज: बता दें कि पिछले साल मनीष पांडे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। मेगा ऑक्शन के दौरान भी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन उन्हें लखनऊ ने 4.60 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। सीजन में मनीष का प्रदर्शन खराब रहा जिसके बाद लखनऊ ने मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
बता दें कि मनीष पांडे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। आईपीएल में अब तक पांडे ने कुल 160 मुकाबले खेले हैं। अपने करियर में वह कुल 3648 रन बना चुके हैं। इसके अलावा पांडे के नाम 21 अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज है। बिता समय मनीष के लिए अच्छा नहीं रहा है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी मनीष पर काफी भरोसा नज़र आ रहा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।