T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल में ये होंगे ऑनफील्ड अंपायर, आईसीसी ने की घोषणा

Updated: Tue, Nov 09 2021 23:52 IST
Image Source: IANS

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका के मरैस इरास्मस और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि भारत के नितिन मेनन ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल (चौथे अंपायर) और डेविड बून (मैच रेफरी) के साथ तीसरे अंपायर होंगे।

इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे।

मंगलवार को आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, त्रिनिदाद और टोबैगो के जोएल विल्सन (थर्ड अंपायर), इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (चौथे अंपायर), न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार जेफ क्रो (मैच रेफरी) मैच के अन्य अधिकारी होंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शनिवार को होने वाले फाइनल के लिए अधिकारियों की घोषणा दोनों सेमीफाइनल के पूरा होने के बाद की जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें