Marco Jansen Record: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मार्को यानसेन ने SA20 लीग में बड़ा इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले यानसेन इस लीग के इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया।

Advertisement

SA20 के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेल रहे मार्को यानसेन ने बुधवार (31 दिसंबर) को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ ग्केबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट का एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में यानसेन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। इसी दौरान उन्होंने SA20 करियर में अपने 50 विकेट पूरे किए और इतिहास रच दिया। वह SA20 लीग के इतिहास में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisement

SA20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
मार्को यानसेन – 51 विकेट
ऑटनील बार्टमैन – 46 विकेट
कगिसो रबाडा – 34 विकेट
ब्योर्न फॉर्च्यून – 32 विकेट
एथन बॉश – 32 विकेट
केशव महाराज – 30 विकेट

यानसेन ने इस मुकाबले में अपना पहला विकेट चौथे ओवर में आसा ट्राइब को 7 रन पर आउट कर लिया, जबकि इसके तीन गेंद बाद ही उन्होंने लुआन-द्रे प्रेटोरियस को 11 रन पर पवेलियन भेज दिया। उनकी शुरुआती धारदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एक समय पार्ल रॉयल्स को 19 रन पर 2 विकेट तक समेट दिया था।

हालांकि इसके बावजूद सनराइजर्स ईस्टर्न केप इस मैच को जीत में नहीं बदल सकी। डेविड मिलर की 38 गेंदों में नाबाद 71 रन की तूफानी पारी के दम पर पार्ल रॉयल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप का 150 रन का लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

मार्को यानसेन का SA20 में यह चौथा सीजन है। वह 2023 से ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा रहे हैं और टीम को 2023 और 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मौजूदा सीजन में भी वह तीसरी बार टीम को खिताब जिताने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

गेंदबाजी के साथ-साथ यानसेन ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। SA20 में अब तक उनके नाम 514 रन दर्ज हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए हैं और आने वाले मुकाबलों में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार